सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल में आयोजित आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन में दिखाई प्रतिभाएं

आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन में दिखाई प्रतिभाएं
आज दिनांक 30 सितंबर – सेंट मैरी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट का उद्घाटन एडीएम श्रीमान राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया। शिक्षार्थियों के द्वारा निर्मित बच्चों के निर्मित पेंटिंग वेस्ट मटेरियल के द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के मॅाडल ने अभिभावकों का मन मोह लिया।
स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर के अनुसार सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल एंटी प्लास्टिक बैग मोमेंट वर्ष 2012 में पायनियर रहा है। पुराने कपड़ों के द्वारा निर्मित कपड़ों के थैली स्कूली छात्रों से बनवाकर वितरित किए गए जो आज तक भी चल रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश जैन को एंटी प्लास्टिक मोमेंट का जिला को-आर्डिनेटर बनाया गया था।
इस अवसर पर पधारे एडीएम श्रीमान राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि बच्चों की आर्ट और क्राफ्ट बहुत ही प्रशंसनीय है। स्कूली शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा की बहुत ही आत्मीयता के साथ यह बच्चों का हुनर तराशा गया है। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। पिछले तीन माह में स्कूल प्रशासन के द्वारा सिखाए गए कार्यों का मूल्यांकन अभिभावकों अतिथियों के द्वारा किया गया। सभी ने प्रशंसा करते हुए स्कूली प्रशासन की स्कूल की छात्राएं न केवल एकेडमिक रिकॉर्ड अपितु खेलकूद में भी अपना एक अलग महत्वपूर्ण स्थान बनाए हुए है। तीन महीने मे बच्चों ने खेलकूद में जो प्रतिभाएं प्रदर्शित कर अवार्ड जीते उसका भी प्रदर्शन किया गया।
स्कूल की प्राचार्य सिस्टर अनुषा ने एडीएम राजेंद्र सिंह सिसोदिया का व अतिथि प्रकाश जैन का अभिवादन माल्यार्पण बुके व मोमेंटो देकर किया। श्रीमती मेरी ने अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
भवदीय
(प्रकाष जैन पाटनी)
मो. 9829332777

error: Content is protected !!