यूनिक अजमेर द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान में केंद्रीय बस स्टैंड को पाँच घंटे में किया परिवर्तित

अजमेर 2 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर आयोजित स्वछता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को केन्द्रीय बस स्टेण्ड के परिसर में द सोसायटी आफ यूनिक अजमेर के पदाधिकारियों सदस्यों व अनेक संस्थाओ के साथ ने पाँच घंटे सफाई, रंगाई, पुताई व मरम्मत कार्य करते हुए परिसर का कायाकल्प कर दिया इस अभियान शहर की स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी चित्रकला एवं श्रमदान के माध्यम से शहर को नया संदेश दिया।
संस्था के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार 2 अक्टूबर को केन्द्रीय बस स्टैंड परिसर में यूनिक के आवाहन् पर शहर की 25 से भी अधिक संस्थाओं सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, शैक्षणिक एवं अन्य संगठनों व 10 विद्यालयों सहित लगभग 1000 कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में जमकर श्रमदान किया। अभियान का शुभांरभ महापौर श्रीमती ब्रजलता हाड़ा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा सफाई व पेंटिंग करते हुए शुभारंभ किया। इसमें 8 वर्ष से 80 वर्ष तक के बच्चों, युवाओं, महिलाओं व पुरूषो ने भाग लिया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती हाड़ा ने कहा कि यूनिक सोसायटी द्वारा किया जाने वाला प्रोजेक्ट यूनिक है, दिल में यदि जज्बा हो तो हम अपने शहर की तस्वीर बदल सकते है, शहर के अन्य संस्थाओं को भी राष्ट्र प्रथम की भावना से ऐसे कार्य करने चाहिए।
अभियान के समापन सत्र मे सांसद भागीरथ चौधरी ने भी सफाई अभियान में भाग लिया व पेटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह व पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर सफाई के साथ-साथ रंग रोगन कर इस परिसर को भव्यता प्रदान की है, इससे बस स्टैण्ड पर आने वाला यात्री अजमेर का नाम अन्य राज्यों तक खूबसूरती के लिए पहुंचाऐगें, उन्होनें कहा कि लोकप्रिय जन नायक नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करते हुए सफाई अभियान में अपने कर्त्तव्य की पालना करनी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा शहर जिला महामंत्री वेद प्रकाश दाधिच व देहांत जिला उपाध्यक्ष भैरू गुर्जर उपस्थित थे।
इन संस्थाओं व विद्यालयों ने लिया भाग
स्वच्छता अभियान में सावित्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी छात्राऐं, झुंझार वेल्फेयर सोसायटी, सिंधी लेडिज क्लब, अजयमेरू लेडिज क्लब, क्रिकेट क्लब, अजमेर ओटो एजेन्सी, अजमेर साईकिलिग ऐसोसिऐशन, महिला जाग्रति मंच, सिनियर सिटीजन सोसायटी, अखिल नमो संघ, महाकाल सेवा संस्थान्, लोककला संस्थान सहित संेट स्टीवन्ज, कान्वेंट स्कूल, रेयॉन स्कूल, एन्सलम स्कूल लॉयनस् क्लब, निरंकारी सेवाधार, दरगाह बाजार व्यापारिक ऐसोसिऐशन, भारतीय सिंधु सभा, अमरापुर सेवा घर, करणी अकादमी, हॉकी अकादमी, टेनिस अकादमी, नव युवक सेवा मंडल, मिशन गर्ल्स सी.सै. स्कूल, सात राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों सहित अजमेर युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों के साथ यात्रियों ने भी सफाई अभियान में अपनी भागीदारी निभाई।
केन्द्रीय बस स्टैण्ड पर प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक क्या हुआ बदलाव
इस मुहिम के अन्तर्गत प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक साफ-सफाई, रंग रोगन, चारों तरफ की जुड़ी दीवारों व जमीन पर मशीनों से धुलाई, अवांछित पेड़ों की टेहनियों को सही रूप दिया गया। दीवारों व जमीन की टूट फूट की मरम्मत की गई। विश्राम गृह, ऊपर के शेड पर जालों को हटाना व पिल्लरस् पर रंग रोगन किया गया। शौचालयों की गंदगियों को केमिकल से साफ कर उसे नया रूप दिया गया, व बसों के आगमन व प्रस्थान द्वार, दीवारों पर चित्रकारी सहित यात्रियों के आगमन के दो द्वारों व यात्री प्लेटफॉर्म पर पाँच घंटे में दिशा व दशा को बदलकर परिवर्तित कर दिया व यात्रियों की जागृति के लिए विभिन्न स्थानों पर संदेश पोस्टर लगाकर सफाई के बारे जागरूक किया। इस अभियान में सभी लोगों ने एक दूसरे का हाथ बंटाते हुए कार्य किया बच्चें हो या बड़े शहर हित में अभियान को गति देने में मुख्य भूमिका अदा की।
स्वच्छता अभियान में कई बच्चें गांधी बनकर आए एवं सफाई अभियान के साथ उन्होनें स्वच्छता पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की।
वॉल पेंटिग व रील प्रतियोगिता
केन्द्रीय बस स्टैण्ड के बस आगमन के बाई दीवार पर विद्यार्थियों व कलाकारों ने अपनी परिकल्पनाओं के अनुसार स्वच्छता अभियान, कूडेदान व पीकदान का उपयोग, प्लास्टिक के उपयोग को ना करने का संदेश के चित्र बनाकर प्रथम अंजली गोयल, तनीषा, मोनिका, नेहा द्वितीय अदिति, विधि व सांत्वना पुरस्कार तनवी, मानसी, व देवांश जोशी ने प्राप्त किया व रील प्रतियोगिता में प्रथम गौरव जांगिड़ द्वितीय शिखा चौधरी, सांत्वना पुरस्कार शैलेन्द्र को यूनिक सोसायटी द्वारा पुरस्कृत किया गया निर्णायक संजय सेठी, माधवी स्टीफन, व गार्गी आर्य रहे।
इस अवसर पर धन्यवाद सचिव राजेश बंसल ने दिया मंच संचालन विनीत लोहिया, साथ ही संस्था के नीरज आर्य, अरूण अरोड़ा, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, पुरषोतम तेजवानी, गोरांग, दुर्गा प्रसाद शर्मा, शैलेन्द्र परमार, दिशा प्रकाश, शुभम् नाथ, कनिका, नरेन्द्र सिंह राव, अमर सिंह, ललित नागरानी, विष्णु अवतार भार्गव, केशव नाथ, औजस्वी आर्य, आदर्श गुर्जर, सूरज चंदेल सहित उपस्थित थे। .
राजेश बंसल
9829072525

error: Content is protected !!