अजयमेरू लेडीज सोशल सोसायटी ने किया स्वच्छता अभियान

अजमेर, 2 अक्टूबर। अजयमेरू लेडीज सोशल सोसायटी व सिन्धी लेडिज क्लब अजमेर ने मिलकर गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती पर स्वच्छता अभियान पर रोडवेज बस स्टैंड पर सफाई एवं रंगाई कार्य किया। सोसायटी व क्लब की महिलाओं ने अपने स्वेच्छा से सफाई एवम रंगाई कार्य कर देश व समाज के प्रति काफी आत्मीयता से अपनी सहभागिता निभाई।
दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि नीरू जैन, कुसुम आर्य, रश्मि गर्ग, पुष्पा ठाकुरी, श्रीतमा जैन, रीना जैन, प्रिया मिश्रा, नंदिता चौहान, एवं प्रियंका किशनानी ने जोरशोर से अपनी सेवाएं प्रदान की।

दिशा प्रकाश किशनानी

error: Content is protected !!