*चौपाटी स्थित बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने की मांग*

राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल व अज़मेर ज़िला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व फेडरेशन के सचिव विजय पांड्या ने जिला कलेक्टर श्रीमती भारती दीक्षित से रीजनल कॉलेज वाले तिराहे के पास बनी चौपाटी के पाथवे पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू करवाने की मांग की है। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से बंद स्ट्रीट लाइटों के कारण रात को घूमने आने वाले आमजन व पर्यटकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है और भय बना रहता है कि अंधेरे में कोई असामाजिक तत्व किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम न दे दे। तीनों नेताओं ने जिलाधीश से मांग की कि शीघ्र बंद पड़ी लाइटों को आमजन की सुरक्षार्थ पुन: ठीक कराया जाए।
कमल गंगवाल
प्रदेश संयोजक
राजस्थान राजीव गांधी यूथ फेडरेशन
मो. 9829007484

error: Content is protected !!