अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल अशोक बिंदल राजेंद्र गोयल डॉ सुरेश गर्ग अशोक पंसारी संजय अत्तार महेश अग्रवाल स्नेह लता अग्रवाल जय गोयल ललित डीडवानिया ने राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करने पर राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है ।
कांग्रेसियों ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि राजस्थान सरकार ने अग्रवाल समाज के सामाजिक शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन किया है। बोर्ड द्वारा राजस्थान में अग्रवाल समाज की समस्याओं की पहचान करना सर्वेक्षण करना तथा समग्र विकास ,सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समन्वय कर समाज को लाभान्वित करेगा।
बोर्ड का समाज सामाजिक न्याय बोर्ड सामाजिक न्याय एवं अधिकारी का विभाग नोडल एजेंसी होगा। बोर्ड में एक अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष एवं तीन गैर सरकारी सदस्य सहित राजस्थान सरकार के प्रशासनिक अधिकारी होंगे ।
कांग्रेसियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौर राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद भाया एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है ।
राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन पर अग्रवाल समाज ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।