सेन्ट मेरी कॉन्वेट स्कूल के सभागार में सर्वधर्म संगोष्ठी द्वारा आयोजित किया गया धर्म एक संस्कार कार्यक्रम

आज दिनांक 5 अक्टूबर – सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल के सभागार में ‘‘धर्म एक संस्कार’’ विषय पर सर्वधर्म संगोष्ठी का आयोजन दिगंबर जैन महासमिति के द्वारा आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सब डिविजनल मजिस्ट्रेट शिवाक्षी खांडल एवं विशिष्ट अतिथि जिला अल्पसंख्यक अधिकारी एजाज अहमद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्कूली छात्राओं के द्वारा ‘‘इतनी शक्ति हमें देना प्रार्थना’’ के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में महंत श्यामसुंदर शरण देवाचार्य, अंजुमन कमेटी के उपाध्यक्ष हाशमी, फादर कॉस्मो शेखावत, मोहम्मद अली बोहरा, डॉ बेरवाल, दिगंबर जैन महासमिति के प्रोफेसर सुशील पाटनी ने अपने विचारों से संबोधित किया। सभी धर्म में क्षमा का एक विशेष महत्व है चाहे प्रभु यीशु मसीह हो चाहे भगवान बुद्ध हा,े रामचंद्र या श्री कृष्णा, मोहम्मद साहब, गुरु नानक साहब, भगवान महावीर सभी ने प्रेम सद्भाव के लिए सद्भावना का संदेश दिया जो की बिना क्षमा धर्म के धारण किए। प्रेम वात्सल्य नहीं हो सकता क्षमा धर्म ही महान धर्म है वह विशेष एक संस्कार है।
इस अवसर पर सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने कहा की बेटियां घर का चिराग होती हैं शिक्षा पूरी करने के बाद जब अपने गृहस्थ जीवन में प्रवेश करती हैं तो उनके ऊपर दोनों परिवार की जिम्मेदारी होती है उसकी व्यवहार में संस्कार क्षमा के रूप में नजर आते हैं जो उन्हें अपने स्कूली जीवन में सिखाती है वह जीवन पर्यंत याद रखती हैं। मख्य अतिथि शिवाक्षी खांडल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना करते हुए क्षमा धर्म को धारण करने की बात कही। इस अवसर पर एसडीम महोदय के द्वारा स्वीप की शपथ भी दिलाई गई। स्कूली बालिकाओं ने व मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने एक दूसरे से गले मिलकर क्षमा याचना की। दृश्य देखने वाला था।
इस कार्यक्रम में महासमिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश जैन बोहरा, राजेंद्र पत्नी श्रीमती अलकेश जैन, श्रीमती श्रीतमा, कविता जैन, कुसुम जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन पत्नी उपाध्यक्ष सुशील सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में स्कूली बालिकाओं के द्वारा मुनि प्रमाण सागर द्वारा रचित मंगल भावना मंगल मंगल ही जगत में सब जग मंगल होय के द्वारा सभा का समापन किया गया। आभार सिस्टर अनुषा स्कूली प्राचार्य के द्वारा किया गया संचालन प्रकाश जैन के द्वारा किया गया।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
मो. 9829332777

error: Content is protected !!