राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना की छात्रा वनिशा रावत के प्रोजेक्ट का चयन जिला स्तर पर हुआ है।
प्रभारी यशोदा वर्मा ने बताया की किशोरी शैक्षिक उत्सव के दौरान वनिशा ने जी ट्विंटी शिखर सम्मेलन पर प्रोजेक्ट का प्रतिनिधित्व किया था।
प्रधानाचार्य रेखा चौहान दाउ सिंह मेघराज मुंडवाड़िया, वंदना शर्मा आर एन रावत रामदेव कालेल सहित विद्यालय परिवार ने छात्रा का हौसला बढ़ाया।