आज दिनांक 11 अक्टूबर 2023 – जयपुर में राजस्थान ललित कला अकादमी की सदस्य ममता चौहान ने जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर अजमेर उत्तर विधानसभा से टिकट दिए जाने की मांग की।
गौरतलब बात है कि 29 विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी माली सैनी समाज बाहुबल संख्या में होते हुए भी कभी प्रतिनिधित्व नहीं मिला. पिछले गत कई दिनों से विभिन्न विधानसभा में माली सैनी समाज द्वारा वृहद रूप से प्रदर्शन किया जा रहा है और प्रशासन के माध्यम से प्रदेश की सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।
माली समाज के युवाओं और महिलाओं दोनों की भागीदारी प्रदेश के राजनीति में नगण्य नजर आ रही है। मुख्यमंत्री ने उनकी बात को सुना उन्हें अवगत कराया।
इस अवसर पर माली सैनी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश चौहान ने अजमेर की सह प्रभारी अमृता धवन से भी मुलाकात की। उन्होंने अजमेर उत्तर से महेश चौहान अथवा महिला प्रतिनिधित्व के रूप में ममता चौहान को टिकट देने की मांग रखी। महिला आरक्षण बिल को जीवंत स्वरूप में इस चुनाव में लागू करने के लिए कांग्रेस कटिबंध है इसे हर जिले में दो महिला प्रतिनिधित्व को करने का शुभ अवसर प्राप्त हो सकता है।
महेश चौहान
प्रदेश उपाध्यक्ष माली सैनी समाज
मो. 9414202231