राष्ट्रवादी विचारों और कामों के जरिए भाजपा ने बढ़ाया देशवासियों का मान सम्मान- जौनपुरिया
– कश्मीर से धारा 370 हटाकर पीएम मोदी ने समानता का दिया संदेश-महेंद्र सिंह
– कांग्रेस कुशासन की कुनीतियों को जनता विधानसभा चुनाव में देगी करारा जवाब- देवनानी
अजमेर 13 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र का प्रबुद्धजन सम्मेलन शुक्रवार सायं हंस पैराडाइज समारोह स्थल पर आयोजित हुआ। सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टोंक सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया रहे जबकि विशिष्ट अतिथि संभाग के प्रवासी प्रभारी महेंद्र सिंह रहे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत के जरिए स्वावलंबता की भावना को बढ़ाने के साथ ही राष्ट्रवादी विचारों और उनसे जुड़े कामों को आगे बढ़ते हुए विश्व मंच पर देशवासियों का मान-सम्मान बढ़ा रही है जबकि कांग्रेस की सरकार ने इस देश को जमकर लूटा है। जौनपुरिया ने कहा कि पिछले 9 सालों में देश ने हर क्षेत्र में अपनी एक अलग नई पहचान बनाई है। फिर चाहे वह सैन्य क्षेत्र हो आर्थिक मोर्चा हो सामाजिक और राजनीतिक पहलू हो। वही सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के संभाग प्रवासी प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने जैसा साहसिक कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं जिन्होंने यह साबित किया कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और 1 इंच जमीन भी पड़ोसी को नहीं दी जाएगी। पीएम मोदी के फैसले के बाद घाटी में काफी सुधार देखने को मिला है।
महेन्द्र सिंह जी ने कहा कि सनातन पर हमला करने वाला यह आई.एन.डी.आई.ए.I.N.D.I.A. अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सभी सनातनियों का अपमान है। विपक्ष ऐसा ऐजेंडा चलाना चाहता है जिससे सनातनियों को आघात हो। कांग्रेस और उनके सहायोगी सिर्फ वोट बैंक के लिऐ सनातन का विरोध करते है जबकि अब हमारा सनातन जाग चुका है अब भारत में सनातन का अपमान नही सहा जायेगा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस के कुशासन से समाज का हर वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। युवा वर्ग बेरोजगारी के अंधे कुएं में डूबता जा रहा है तो वही माताएं और बहने खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी है। प्रदेश में अपराध बे लगाम हो चले हैं और आए दिन महिलाओं के गले पर झपट्टे मारे जा रहे हैं। देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत इन 5 सालों में सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के सिवाय कोई काम नहीं कर पाए और इसका खामियाजा प्रदेश की जनता भुगत रही है। देवनानी ने कहा कि जनता सब कुछ सहन करती आई है और अब वक्त आ गया है जब इस नाकारा और निकम्मी कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए समाज के हर वर्ग में मुट्ठी भींच ली है।
कार्यक्रम में मंच संचालन सोमरत्न आर्य ने किया। कार्यक्रम में नगर निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक धर्मेन्द्र गहलोत, सेवानिवृत जज किशन गुर्जर, भारत विकास परिषद, लॉयन्स क्लब इन्टरनेशनल, रोटेरी क्लब इन्टरनेशनल, रेडक्रोस, इंटेक इण्डिया, अपना घर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर वृद्धाश्रम, प्रतिष्ठित चिकित्सक, प्रतिष्ठित वकील, चार्टेड अकाउन्टेंट के प्रतिनिधि एवं बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।