मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ को चातुर्मास हेतु श्रीफल अर्पित

आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ससंघ को भीलवाड़ा में अजमेर 2024 चातुर्मास हेतु श्रीफल अर्पित

धर्मनगरी भीलवाड़ा में आज श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में आज आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज ससंघ को वर्ष 2024 अजमेर चातुर्मास हेतु श्रीफल अर्पित किया गया
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा के नेतृत्व में हाउसिंग बोर्ड भीलवाड़ा में प्रातकाल प्रवचन सभा के दौरान मुनि श्री से चर्चा की एवं सकल दिगंबर जैन समाज अजमेर की भावनाएं व्यक्त की उसके पश्चात अजमेर चातुर्मास हेतु श्रीफल अर्पित किया श्रीफल अर्पित करने वालों में सुनील पल्लीवाल मनीष पाटनी मानक बड़जात्या रितु पाटनी विपिन चांदीवाल सोनिया जैन होकरा दीपा जैन सुबोध जैन आदि उपस्थित थे मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ने अजमेर से गए सभी जागृति मंच के कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद प्रदान किया प्रवचन कार्यक्रम के दौरान जागृति मंच के कार्यकर्ताओं ने मुनिश्री के पाद प्रक्षालन एवं शस्त्र भेंट भी किया

श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच अजमेर

error: Content is protected !!