दिव्यांगजनों ने किया मतदान रैली का आयोजन

दिनांक 14 अक्टूबर 2023 राजस्थान एसडीएम कार्यालय पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के निर्देशानुसार राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास में दिव्यांगजन जन जागरुकता मतदान के लिए रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ रोशन दीप श्रीमाली (स्वीप प्रभारी) पुष्पा दवे (स्वीप प्रभारी) तरुण शर्मा, अति निदेशक डॉ. भगवान सहाय शर्मा आदि द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
अति. निदेशक तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सागर कॉलेज व मीनू स्कूल के 100 बच्चों ने भाग लिया व रैली में नारों का उच्चारण करवा कर तक्तियों पर चित्रों के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया।

error: Content is protected !!