दुर्गा माता मंदिर पर भव्य कलश यात्रा

अजमेर। नवरात्र के पावन पर्व पर आज भोपों का बाड़ा स्थित दुर्गा माता मंदिर पर भव्य कलश यात्रा एवं भंडारा का आयोजन किया गया। दुर्गा माता मंदिर समिति के अध्यक्ष रामचंद्र खींची ने बताया कि 121 महिलाओ ने विशाल कलश यात्रा निकाली एवं माता की विधिवत पूजा अर्चना कर भंडारा का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर मंदिर पर विशेष फूलों की सजावट की गई है। कलश यात्रा का श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं सवा पाच किलो अष्टधातु से निर्मित का कलश चढ़ाया गया ।
नवरात्रि की पूर्व संध्या पर म्यूजिकल ग्रुप श्री विष्णु जी महाराज एंड पार्टी पुष्कर द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दुलीचंद खींची,प्रेमचंद भाटी,पार्षद नरेंद्र तुनवाल,दयाल भाटी,शिवकरण वर्मा,शिवकरण खींची,राकेश बैगड़,पृथ्वीराज जोधावत,संजीव खींची कालीचरण सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।

error: Content is protected !!