अग्रसेन जयन्ती पर प्रभात फेरी निकाली व शोभा यात्रा का स्वागत किया

अजमेर 16 अक्टुबर ( ) अग्रकुल प्रवर्तक श्री अग्रसेन भगवान की 5147वी जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर की और से प्रभात फेरी निकाली गयी जो आगरा गेट स्थित प्राचीन गणेश जी के मन्दिर से प्रारंभ होकर नया बाजार, घी मंडी, खजाना गली, घसेटी बाजार, मूंदडी मोहल्ला, मदार गेट, कवंडसपुरा, पड़ाव, लालकोठी होते हुए सीताराम बाजार केसरगंज में विसर्जित हुईl प्रभात फेरी भी सभी अग्रबंधु अग्रसेन भगवान के जयकारे व भजन गाते हुए चल रहे थे साथ ही इसकोन मन्दिर के भक्त लोग भी मधुर वाणी में भजन गाते हुए व उमंग के साथ नाचते हुए चल रहे थे रास्ते में जगह जगह समाज बंधुओं व मातृशक्ति ने अग्रसेन भगवान की आरती की व प्रभात फेरी में शामिल अग्रबंधुओं का स्वागत कियाl
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व महासचिव सतीश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति अजमेर की और से निकाली गयी शोभायात्रा जुलूस का अग्रवाल समाज अजमेर की और से मदार गेट चौराहे पर पुष्प वर्षा कर व सभी को दुपट्टे पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और भगवान अग्रसेन जी की आरती कर प्रसाद वितरित किया गयाl
इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के श्रीमती राधिका अग्रवाल, बी पी मित्तल, अशोक पंसारी, हनुमान दयाल बंसल, कैलाश चंद अग्रवाल, उमेश चंद गुप्ता, जंवरीलाल बंसल, गिरधारीलाल मंगल, नरेंद्र मंगल, प्रवीण अग्रवाल, सतीश बंसल, शैलेंद्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, दिनेश प्रणामी, अनिता बंसल, खुशाल गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, अनिल मित्तल, माला गुप्ता, माधुरी कंदोई, सुरेश अग्रवाल, अगम प्रसाद मित्तल, गिरधर गोपाल गोयल, सत्यनारायण मंगल, पंकज गुप्ता, सुषमा अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, नरेंद्र बंसल, विनय गुप्ता, रामचरण बंसल, कमल किशोर गर्ग, विनोद अग्रवाल, अजय अग्रवाल देवेंद्र गुप्ता, भारत भूषण बंसल, जे सी एरण, पुष्पा गोयल, कैलाशचंद गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, रमा शंकर बंसल, प्रकाश गोयल, अतुल गुप्ता, श्याम सुंदर अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, विनोद अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, चंद्रनारायण अग्रवाल, मदन मोहन अग्रवाल, सुभाष चंद अग्रवाल, गोपाल हरि गोयल, राकेश गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, रमेश चंद गोयल, बालकिशन मित्तल, अनिल अग्रवाल, गौरव गोयल, विपुल अग्रवाल, विपुल गोयल आदि पदाधिकारी सहित अनेक समाजबंधु शामिल थेl

सतीश बंसल
महासचिव
अग्रवाल समाज अजमेर
9414002423,7014861059

error: Content is protected !!