कोटड़ा स्थित शुभदा में आज अन्तराष्ट्रीय फूड के अवसर पर अन्नपूर्णा माता को 11 प्रकार के प्रसाद का भोग लगाया व विषेष पूजा करते हुए पाँच दिवसीय निःषक्त की शक्ति पूजा की आज शुरूआत हुई।
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर आज शुभदा के विषेष बच्चों के साथ मयूर स्कूल और रायन इन्टरनेषनल स्कूल के बच्चों ने माता की आरती की, आरती के पष्चात् सामेकित (इन्कलूजन) एजूकेषन के अन्तर्गत दिव्यंाग बच्चों के साथ सामान्य बच्चों ने गरबा डाँस किया व विभिन्न खेल खेले सामान्य बच्चों ने विषेष बच्चों के हाथ पकड़कर उन्हे अपने साथ गरबा कराया और खेल खेलने में उनकी मदद की, मयूर स्कूल की अध्यापिका निमी शर्मा ने विषेंष बच्चों को चाकॅलेट वितरण किया।
रायॅन स्कूल की स्पोटर्स टीचर अंषू व पूनम ने बच्चों को मयूजिकल चेयर का खेल खिलाया जिसमें दिपांषी यादव ने प्रथम व कानन आर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन्टरनेषनल फूड फेस्टिवल के अन्तगर्त रायॅन के बच्चों ने शुभदा के विषेष बच्चों को अपने हाथांे से प्रसाद वितरण किया।
कार्यक्रम में विषेष बच्चों द्वारा बनाए आर्ट एण्ड क्राफ्ट की वस्तुआंे का प्रदर्षन किया। जिसे देखकर आए हुए सभी अतिथियों ने बच्चों की सराहना की। आए हुऐ सभी अथितियों और बच्चांे का शुभदा की सहसंस्थापिका साधना सेन ने धन्यवाद दिया शुभदा संस्था के रेषम भागचंदानी ने मयूर और रॉयन के बच्चांे को बच्चों की दिव्यंागता के बारे में जानकारी दी और बताया की विषेष बच्चों की थैरपी और टेªनिंग कैसे दी जाती है। कार्यक्रम में संस्था परिवार के सुप्रभा, हितेष, रेखा, मंनषा, विमल, पिंटू, सपना, अंजली, ज्योति, विनिता, ने सहयोग किया।
‘‘शुभदा’’
अर्पूवसेन
9460789744