सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2023

वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन विद्ड्रॉ करने का अंतिम अवसर

अजमेर, 16 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2023 में वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन विद्ड्रॉ करने का अवसर दिया गया है। ऐसे आवेदक 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2023 तक एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर मॉय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विद्ड्रॉ बटन पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन आवेदन-पत्र विद्ड्रॉ कर सकते हैं।

आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा सहायक आचार्य के 51 विषयों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। ऐसा संज्ञान में आया है कि कतिपय अभ्यर्थियों ने विज्ञापन के अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अर्थात संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि धारित नहीं होने के उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन भर दिये हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित करने का अवसर दिया गया है। वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन प्रत्याहरित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। अतः उक्त भर्ती के तहत विज्ञापन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास भर्ती विज्ञापन में उल्लेखानुसार वांछित शैक्षणिक योग्यता नहीं है, वे दी गई निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन विद्ड्रॉ अवश्य कर लेवें। इस संबंध में अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा।
……………………………………………………………………………….

आरपीएससीः- वर्ष 2024 में ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार्य होेंगे आरटीआई प्रार्थना-पत्र

अजमेर, 16 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 1 जनवरी 2024 से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्र मात्र ऑनलाइन माध्यम से ही लिए जाएंगे। इस तिथि से आरटीआई के तहत ऑफलाइन प्रार्थना-पत्र लेने की व्यवस्था बंद कर दी जाएगी एवं ऑफलाइन प्राप्त होने वाले आरटीआई प्रार्थना-पत्रों पर कार्यवाही किया जाना संभव नहीं होगा।

आयोग सचिव ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 में भी यथा संभव सूचनाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप से पहुंचाने का लेख है। आयोग द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया से आरटीआई प्रार्थना-पत्र प्राप्त करने से उनके जवाब देने संबंधी कार्यवाही भी त्वरित गति से हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि आयोग को वर्तमान में प्राप्त होने वाले आरटीआई प्रार्थना-पत्रों में से दो तिहाई प्रार्थना-पत्र ऑनलाइन प्रणाली से ही प्राप्त हो रहे हैं।
………………………………………………………

वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा-2022
विज्ञान विषय की आरक्षित सूची में सम्मिलित 41 अभ्यर्थियों को 20 अक्टूबर को प्रस्तुत करने होंगे दस्तावेज

अजमेर, 16 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञान विषय की 13 अक्टूबर 2023 को जारी आरक्षित सूची में सम्मिलित 41 अभ्यर्थी जो पूर्व में जारी विचारित सूची में सम्मिलित नहीं थे, को 20 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे विस्तृत आवेदन-पत्र तथा वांछित दस्तावेज आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। आरक्षित सूची एवं विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

विस्तृत आवेदन-पत्र दो प्रतियों में समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर वांछित मूल दस्तावेज एवं उनकी स्वप्रमाणित फोटो प्रतियों के आयोग कार्यालय में निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत करना होगा। विस्तृत आवेदन-पत्र, प्रपत्र तथा आवश्यक दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

error: Content is protected !!