गीतांजली कल्चरल एन्ड वेलफेयर सोसाइटी अजमेर द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष 38 वा श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन “आनंदम विवाह स्थल” , बी एस एन एल ऑफिस के पास, मानसरोवर कोलोनी के सामने, वैशाली नगर, अजमेर मे किया जा रहा है ! विधिवत पूजा का आरम्भ 20 अक्टूबर 2023 शुक्रवार षष्टी की संध्या से किया जाएगा !
कलकत्ता से आये हुए विशेष कारीगरों द्वारा माता की मूर्ति को पवित्र मिट्टी द्वारा बनाया जा रहा है और उसके पश्चात् कलकत्ता से ही मंगाए गए विशेष श्रृंगार से माता को सजाया जाना है !
20 अक्टूबर 2023 शुक्रवार षष्टी की संध्या में कलकत्ता से आये पुजारीगण द्वारा माता का आमंत्रण, बोरोन, अधिवास किया जाएगा और उसके बाद संध्या 7.30 बजे आरती की जायेगी ! इसके पश्चात शनिवार को महा सप्तमी, रविवार को महा अष्टमी, सोमवार को महा नवमी की पूजा प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से आरम्भ होकर दोपहर 1.30 बजे भोग से साथ पूर्ण होगी ! तीनो दिन संध्या काल में 7.30 बजे महा आरती होगी और उसके पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे ! 24 अक्टूबर को प्रातः माता का दर्पण विसर्जन होने के पश्चात् सुहागनों द्वारा आपस में सिंदूर लगा कर अखंड सुहाग की कामना के साथ माता के पुनः आगमन की कामना की जायेगी और फिर संध्या में माता की मूर्ती का विसर्जन किया जायगा.
पी के दास
कोषाध्यक्ष
Mob.7568728656