तोपदड़ा फाटक तीन दिन आंशिक बन्द रहेगा

मदार-अजमेर रेल खंड पर 294/2-3 किलोमीटर पर तोपदडा स्थित समपार फाटक संख्या 48A पर ओवरहौलिंग संबंधित इंजीनियरिंग संबंधित कार्य किया जाएगा जिसके कारण दिनांक 18/10/2023 से 20/10/2023 तक प्रातः 8:00 बजे से शाम 6:00 के मध्य यह फाटक रोड यातायात के लिए बन्द रहेगी। इस दौरान रोड यातायात वाले आमजन अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!