‘‘स्पेषल बच्चों ने की मां की आराधना’’

कोटड़ा स्थित शुभदा में आज विषेष पूजा करते हुए निःषक्त की शक्ति पूजा का आज ‘‘फील माई स्पेषल एबिलिटी’’ के साथ माता के तीसरे नवरात्र की शुरूआत हुई। जिसके साथ ही माता की पूजा व आरती की गई व प्रसाद का भोग लगाया।

नवरात्र के पावन अवसर पर आज शुभदा के विषेष बच्चों के साथ महेष्वरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मां चद्रघंटा माता की आरती की जिसमंे लायन्स क्लब उमंग के सदस्य राजेन्द्र गाँधी व आभा गाँधी भी शमिल हुऐ। आरती के पष्चात् सामेकित (इन्कलूजन) एजूकेषन के अन्तर्गत दिव्यंाग बच्चों के साथ सामान्य बच्चों ने गरबा डाँस किया व विभिन्न खेल खेले व पुरस्कार जीते जिसमें प्रथम स्थान चारवी, द्वितीय स्थान रूद्रप्रिया, उन्नति व राजविका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही जीते हुऐ सभी बच्चांे का शुभदा की सहसंस्थापिका साधना सेन ने सराहना करते हुऐ उपहार दिऐ साथ ही सभी का धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में विषेष बच्चों द्वारा बनाए आर्ट एण्ड क्राफ्ट की वस्तुआंे का प्रदर्षन किया। जिसे देखकर आए हुए सभी अतिथियों ने बच्चों की सराहना की तथा महेष्वरी स्कूल की इंचार्ज सरिता व रष्मि को शुभदा संस्था के रेषम भागचंदानी नेे बच्चों की दिव्यंागता के बारे में जानकारी दी और बताया की इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोडे़ रखने के लिए संस्था ऐसे आयोजन करती है। कार्यक्रम में संस्था परिवार के सुप्रभा, हितेष, रेखा, मंनषा, विमल, पिंटू, सपना, अंजली, ज्योति, विनिता, पिंकी ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!