भाटी ने लोगो से की द्रोपदी के समर्थन की अपील

हेमंत भाटी
आज दिनांक 09 नवम्बर 2023 – कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर द्रौपदी कोली ने आज प्रातः 8ः00 बजे वार्ड 57 में अपना प्रचार को गति देते हुए घर-घर जाकर मतदाताओं को कांग्रेस की गारंटी योजनाओं के बारे में बताते हुए, उनसे जनसंपर्क कर उन्हें कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को प्रमुख मानते हुए उनके जीवन में उपयोगी योजनाओं लागू की है जिससे गरीब को पूरा लाभ मिल रहा है। संपर्क क्षेत्र में गुलाबशाह तकिया, अंधेरी पुलिया, चौहान कॉलोनी, पटेल नगर, कोली बस्ती, तोपदड़ा चौराहा इत्यादि में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्रवासी प्रेमराज सोलंकी, शमसुद्दीन, कशिश बायला, दिलीप गढ़वाल, गौरी शंकर, अक्षय गौड़, राजू ठोमरे, चेतन शर्मा, चेतन वकील, मोहन त्यागी, प्रमुख थे। इसी प्रकार अपरहन आज नामांकन वापस अंतिम तिथि के दिन कांग्रेस नेता व समाजसेवी उद्योगपति हेमंत भाटी ने द्रोपदी कोली को समर्थन देते हुए अपना नामांकन वापस लिया एवं कांग्रेस पार्टी में स्थापित अपनी आस्था व्यक्त करते हुए अपने सभी कार्यकर्ताओं से द्रोपदी कोली को भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया।
इसी क्रम में वार्ड 58 में मनीष सेठी द्वारा अपने वार्ड में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विजय जैन, नरेश सत्यावना, भरत वाईला, औकार सिंह, चंदन सिंह, पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, सुनीता चौहान, हीतेष्वरी टाक, रश्मि हिगोरानी के साथ पाल बिछला, बैरवा बस्ती, शिव चौक, होते हुए ईश्वर बस्ती आदि में ढोल धमाके के साथ जनसंपर्क किया।
भवदीया

(द्रोपदी कोली)
कांग्रेस प्रत्याषी

error: Content is protected !!