सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प लेकर भाजपा को जीत दिलाना ही लक्ष्य- प्रभु लाल गुर्जर
अजमेर 9 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार शाम कांग्रेस नेता प्रभु लाल गुर्जर ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है। भाजपा संभाग प्रभारी महेंद्र सिंह, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी और उत्तर प्रत्याशी वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में प्रभु लाल गुर्जर ने 150 से ज्यादा अपने समर्थको और विभिन्न समाज के लोगों के साथ भाजपा का दामन थामा और उत्तर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार भाजपा को जीत दिलाने का संकल्प लिया। बीकानेर स्वीट्स चौराहे पर गुर्जर समाज ने इस मौके पर देवनानी का जेसीबी से फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया। प्रभु लाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश तेजी से विकास की रफ्तार में आगे बढ़ रहा है और साथ ही भारत की पहचान वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित हो रही है । ऐसे में सनातन धर्म की रक्षा और उसके वैभव को आगे बढ़ाने के इस महायज्ञ में वे भी अपनी आहुति देंगे। भाजपा में शामिल होने पर प्रभु लाल गुर्जर और उनके समर्थकों का भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने अभिनंदन किया। भाजपा विचारधारा राष्ट्रवाद और सनातन धर्म के संकल्प के साथ राष्ट्र प्रथम की रही है और इसी से प्रभावित होकर प्रभु लाल ने परिवारवाद से घिरी कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा की सदस्यता ली है। इससे पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी और सेवा ही संकल्प के अपने मूल मंत्र को आगे बढ़ाएगी। सदस्यता ग्रहण करने वालों में लक्ष्मण गुर्जर, हेमराज गुर्जर, भागचंद गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, पिंटु गुर्जर, राकेश गुर्जर, सनी गुर्जर, नवीन गुर्जर सहित लगभग 150 कार्यकर्ता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रभारी महेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, राजेश शर्मा, दीपेन्द्र लालवानी, रूबी जैन, सौरभ शर्मा, मुकेश कोड़वानी, आशु जांगिड आदि मोजूद रहे।