दीपावली के अवसर पर 50 किलो मिठाई का वितरण

डिफेंडर्स संस्था की तरफ से दीपावली के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झुग्गी बस्तियों में 50 किलो मिठाई का वितरण किया गया। संस्था के द्वारा परबतपुरा स्थित ढोल वालों की बस्ती, परबतपुरा लोहार बस्ती, जीसीए झाड़ू वालों की बस्ती, उसरी गेट लौहार बस्ती और मित्तल हॉस्पिटल के पास वाली बस्ती में दीपावली के अवसर पर मिठाई का वितरण किया गया। संस्था के कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बताया की संस्था विगत 9 वर्षों से हर वर्ष दीपावली के अवसर पर अजमेर में मिठाई वितरण करती आ रही है। मिठाई वितरण करने के पीछे का कारण इन पिछड़ी बस्तियों में रहने वालों परिवारों को भी इस त्यौहार की खुशियों से अवगत करवाया जा सके। संस्था के सचिव सौम्या सिंह ने बताया की सस्था द्वारा इस वर्ष 7 शहरों में कुल 300 किलो मिठाई का वितरण का लक्ष्य रखा है। अजमेर में कार्यक्रम में किशनगढ़ राजकीय विद्यालय के प्रिंसिपल श्री नरेंद्र जी राठौड़ , प्रसिद्ध गणित शिक्षक हिमांशु गौर , सरधना स्कूल में शिक्षक रामनारायण सिंह रावत, सहित अनुपम मिश्रा, निशा, विकास ऊबना, ललित खत्री, तुहार मंगल, हर्ष , तुषार तंवर, गौरव, घनश्याम जी, अंजलि, श्रुति, इत्यादि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!