अजमेर जिले में व्यापक स्तर पर कार्यों की संभावना

अजमेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत अजमेर जिले में कल 9 जनवरी से तैयारी शिविर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू हो जायेंगे और 10 जनवरी से सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविर आयोजित होंगे जिसमें 21 विभाग सक्रिय रूप से भागीदारी निभाकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार मौके पर ही समस्याओं का समाधान करेंगे ।
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने आज कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित सभी राजस्व अधिकारियों तथा अभियान से जुड़े 21 विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और प्रत्येक विभागवार विस्तार से चर्चा की । उन्होंने अन्य सभी विभागों से कहा कि यदि उन्हें राजस्व विभाग से संबंधित कार्य है, सरकारी संस्थाओं के लिए जमीन आदि आवंटन कराना है तो शिविर से पूर्व ही संपूर्ण जानकारी संबंधित उपखंड अधिकारी,तहसीलदार को पूरी जानकारी उपलब्ध करा दें जिससे कि शिविर के दिन कार्यों का निस्तारण किया जा सके।
गालरिया ने सभी तहसीलदारों को स्पष्ट रूप से कहा है कि वे गांव की चौपाल पर जमाबंदी पढ़कर सुनाने की व्यवस्था करें जिससे नये खोले जाने वाले नामांतरकरण के बारे में जानकारी ग्रामीणों के द्वारा उन्हें प्राप्त हो सके । ग्रामीणों के जाजम पर बैठने से ही जनसमुदाय यह बताने की स्थिति में होगा कि ग्राम में किस व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है और उसका नामान्तरकरण उसके परिवारजनों के नाम खुल सकता है, जिससे जरूरतमंद लोगों को भी सूचना मिल सकेगी और वे शिविर में आकर नामान्तरकरण खुलवा सकेंगे । इसी प्रकार पात्र काश्तकारों को गैर खातेदारी से खातेदारी के अधिकार मिल सकेंगे । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संवेदनशील रहकर कार्य करें जिससे कि जरूरतमंद लोगों का कार्य हो सके और वे इसका लाभ उठा सकें । उन्होंने कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, चिकित्सा आदि विभागों से कहा कि वे अपने सूचना, शिक्षा और संप्रेषण कार्य को और प्रभावी बनायें । कृषि विभाग काश्तकारों के बीच बैठकर उन्हें कृषि की नई तकनीक और संसाधन के लिए प्रेरित करें ।
जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व विभाग इस अभियान के दौरान 22 महत्वपूर्ण कार्यों का निपटारा करेगा । जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में जनउपयोगी प्रयोजनों हेतु भूमि का आरक्षण व आंवटन, राजकीय भवनों हेतु भूमि का आरक्षण व आवंटन, ग्राम पंचायतों को आबादी विस्तार हेतु राजकीय भूमि के आवंटन के प्रस्ताव संबंधी तैयारी व आरक्षण प्रमुख है । श्री गालरिया ने उपनिवेशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, वन, उर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, शिक्षा, सहकारिता, सैनिक कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, श्रम, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयुर्वेद, खान विभाग के अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों की तैयारी की जानकारी ली । जिन विभागों में मात्र एक या दो कर्मचारी हैं उन्हें संबंधित तहसीलदार की सहायता लेकर काम कराने को कहा है ।
इससे पूर्व अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी 21 विभागों के अधिकारियों द्वारा अभियान के लिए तैयार की गई कार्य योजना पर विस्तार में चर्चा की और लगाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर शिविर स्थल पहुंचकर कार्यों को अंजाम देने के निर्देश दिये ।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना, जिला रसद अधिकारी श्री किशोर कुमार, जिले के सभी उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य सभी अधिकारी मौजूद थे ।

error: Content is protected !!