ष्षत प्रतिषत मतदान का लिया संकल्प – महेन्द्र बंसल
17 नवम्बर- आगामी 25 नवम्बर को राज्य में हो रहे मतदान में समाज की ओर से षत प्रतिषत मतदान का संकल्प लेकर सभी की भागीदारी सुनिष्चित करने के लिये युवा व मातृ षक्ति प्रयास करेगी ऐसे विचार भारतीय सिन्धु सभा महानगर जयपुर की ओर से पाथेय भवन में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में पाथेय कण संस्था के महासचिव महेन्द्र बसंल, मुख्य वक्ता ने अपने विचार प्रकट करते हुये कहे। उन्होने मातृषक्ति को आव्हान किया कि पहले मतदान के पष्चात् ही अल्पहार करना है जिससे कोई मतदान से वंचित ना रह जाये।
सभा के प्रदेषाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने कहा कि यह त्यौहार हमें सनातन संस्कार से जोडने का अवसर है। युवा पीढी को परिवार से मिलने व नवदम्पतियों को कुटुम्ब प्रबोधन पर चर्चा अवष्य करनी चाहिये। मातृषक्ति अध्यक्षा शोभा बसन्ताणी ने बताया कि समारोह में सिन्धी बाल संस्कार षिविर में तैयार विद्यार्थियों व बहिनो द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह में मषहूर कलाकार घनष्याम ठारवाणी भगत (अजमेर) रूचिका टी. चंदाणी ने भी दीपावली व सिन्धी भाषा के मधुर गीत प्रस्तुत किये जिसे सभी ने सराहा।
प्रदेश महामंत्री ईष्वर मोरवाणी ने बताया कि केन्द्र के मार्गदर्षन में प्रदेष की सभी इकाईयों में सदस्यता अभियान चला कर महानगर व जिला अध्यक्षों के चुनाव सम्पादित करवाये जा रहे है व दीपावली मिलन समारोह में अधिक मतदान का भी संदेष दिया जा रहा है।
महेन्द्र कुमार तीर्थाणी (अजमेर) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर अभिनन्दन किया गया एवं उन्होने कहा कि महामण्डलेष्वर हंसराम साहिब उदासीन सहित संत महात्माओं के साथ सामजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संगठन के सहयोग से समाज में जुडाव हो रहा है। प्रदेष की और से सिन्धी विष्वविधालय के गठन के लिए भारत सरकार से पत्राचार चल रहा है। षीघ्र ही माननीय प्रधानमंत्री जी से नई दिल्ली में समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें सभी सम्मिलित होगें।
प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डॉ. प्रदीप गेहाणी व नवलकिशोर गुरनाणी ने बताया कि राष्ट्रिय सिन्धी भाषा विकास परिषद द्वारा आयोजित होने वाले अलग अलग कोर्स में बच्चे डिप्लोमा व सर्टीफिकेट कोर्स में सम्मिलित हो रहे हैं। आगामी 27 नवम्बर को जयपुर में राज्य स्तरीय सिन्धी षिक्षक सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है।
बैठक का शुभारंभ आराध्यदेव भगवान झूलेलाल, भारत माता व लक्ष्मी माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत भाषण डॉ. कैलाष षिवलाणी व आभार दीपेष सामनाणी द्वारा प्रकट किया गया। संचालन हीरालाल तोलाणी ने किया। समापन सामूहिक राष्ट्रगान से किया गया।
बैठक में वीरभान अजवाणी, विष्णुदेव सामताणी, मूलचन्द बसन्ताणी, नरेन्द्र लखी, नारायणदास नाजवाणी, इन्दर रामाणी, कमल राजवाणी, मधु साजनाणी, रजनी गुवालणी, किरन होतवाणी, पीयूष बच्चाणी, पुरूषोतम लखवाणी, लक्ष्मीचन्द लालवाणी, हेमनदास, संतोष धीरवाणी, साधुराम तोतलाणी, धर्मदास मोटवाणी, जयप्रकाष बूलचंदाणी, थांवरदास रामरख्याणी, सरोजनी, सहित पदाधिकारी उपस्थित थें।
ईष्वर मोरवाणी, प्रदेष महामंत्री
मो. 9509638429