आज दिनांक 18 नवम्बर 2023 – श्री 1008 चारित्र शुद्धि महामंडल विधान आत्म साधना का विशेष उपक्रम अनुपम तीर्थ श्री जिनशासन तीर्थक्षेत्र जैन नगर नाकामदार अजमेर मे षठ दिवसीय श्री 1008 चारित्र शुद्धि महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का महामांगलिक आयोजन हर्षाेल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए राजकुमार पॉण्डया ने बताया कि अजमेर दिगम्बर जैन समाज के श्रावक श्रेष्ठिगण भक्ति निष्ठा व आस्था के साथ श्री जिनेंद्र प्रभु की संगीतमय महाअर्चना 1234 अर्घ समर्पित करके कर रहे है। वर्तमान शासन नायक भगवान श्री 1008 वर्धमान स्वामी के सन्मुख एवं विशाल व मनमोहन मंडल पर श्री चारित्र शुद्धि विधान के 1234 अर्घ क्रमशः सौधर्म, चक्रवर्ती, यज्ञनायक, कुबेर, ईशान इंद्र अपनी इंद्राणी के समर्पित कर रहे है साथ ही अन्य इंद्र-इंद्राणियों को भी मंडल पर अर्घ समर्पित करने सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री चारित्र शुद्धि व्रत के अन्तर्गत 1234 व्रत उपवास की साधना जाप्यानुष्ठान के साथ की जाती है। विधान मे 1,00,000 जाप का संकल्प लिया गया है। महामंगलकारी महामंडल विधान के प्रभाव से समाज मे चहुँ ओर सुख-समृद्धि व सम्पन्नता का वास हो और समाज एकता व संगठन के साथ विकासशील हो। मनोवांछित फल की प्राप्ति हो। जीवन मे सम्यकत्व उद्घाटित हो और हम सभी अपना मोक्ष मार्ग प्रशस्त करे इन्ही मंगल भावनाओं के साथ पुण्यार्जक परिवार…..श्राविका रत्न श्रीमती विमलादेवी जैन कोहले, मातुश्री श्रेष्ठी संजीव कुमार, राजीव कुमार, सुदीप कुमार, सम्यक जैन कोहले परिवार अजमेर का सहयोग रहा।
भवदीय
(राजकुमार पॉण्डया)
मो. 9352000220