जानकारी देते हुए महंत सचिव सागर मीणा ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर रामंगज एवं गठबीठली महादेव मंदिर तारागढ़ पर अन्नकूट महोत्सव दिनांक 21 नवम्बर 2023 मंगलवार सांय 4ः00 बजे पूर्ण धार्मिक व भक्तिमय वातावरण में उपस्थित समस्त धर्मावल्बियों के साथ मनाया जायेगा।
मंडल महन्त श्री शषीगिरी महाराज ने सभी धर्मावल्मिबयों से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्मलाभ कमाने की अपील की है।
भवदीय
सागर मीणा
मो. 9602935113