लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार गुप्ता,लायन अतुल पाटनी एवम क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के सहयोग से जीवदया के अंतर्गत नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की दो सौ से अधिक अशक्त गऊमाताओ को हराचारा एवम गोवंश का प्रिय व्यंजन गुड अर्पण किया गया
अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैन के संयोजन में अल सुबह ही 1100 किलो हराचारा के साथ गुड की सेवा गऊ माताओं को परोसी गई
इस अवसर पर लायन अतुल पाटनी,लायन मधु पाटनी,विमलेश जैन,लायनेड मंजू जैन लायन पदम चंद जैन आदि ने सेवा दी
*मनीष पाटनी,अजमेर*