हुंडई मोटर इंडिया की ओर से दिनांक 20.11.2023 से स्मार्ट केयर क्लीनिंक कैंप की घोसणा की गई। इस कैंप का शुभारम्भ शिवम् हुंडई की अजमेर और किशनगढ़ स्थित सभी तीनो शाखाओ में किया गया । कैंप का इनॉग्रेशन सर्विस करवाने आये ग्राहकों के हाथ से रिबन कटवाके हुआ।
कैंप के बारे में अधिक जानकारी देते हुए हुंडई मोटर इंडिया की ओर से नार्थ जोन के जोनल सर्विस हेड किशोर चौधरी , रीजनल पार्ट्स एंड सर्विस हेड विवेक सिंह और टेरेटरी पार्ट्स एंड सर्विस मैनेजर जीतेन्द्र कुमार ने बताया की इस कैंप का उद्देश्य ग्राहकों को उनकी कार की मरम्मत के दौरान आनेवाले खर्चे को कम से कम करना , हुंडई की सर्विस गुणवत्ता को और बेहतरीन बनाना और ग्राहकों की सन्तुस्टि को ऊंचाई पे लेकर जाना है। जिसके चलते कैंप के दौरान हुंडई ग्राहकों को उनकी कार की करवाने पर सर्विस लेबर चार्ज पे 20% तक , मैकेनिकल पार्ट्स पे 10% तक , व्हील एलाइनमेंट एंड बैलेंसिंग चार्जिस पर 15% तक , इंटीरियर और एक्सटेरियर बीयूटिफिकेशन पर 20% तक छूट दी जाएगी। इसके अलावा चुनिंदा लकी कस्टमर्स को अमेज़न गिफ्ट वॉचर्स प्रदान किये जायेंगे
शिवम् हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दिनेश गोयल , उत्कर्ष गोयल और आभास गोयल ने बताया की हुंडई मोटर द्वारा दिए जाने वाले ऑफर्स के अलावा इस कैंप के दौरान सर्विस करवाने सभी कस्टमर्स को शिवम् हुंडई की ओर से कार एक्सेसरीज पे 5% तक , इन्शुरन्स क्लेम चार्जेज पर 1000/- तक और फुल बॉडी पेंट चार्जेज पर 20% तक छूट दी जाएगी।
आपको बतादे की यह कैंप शिवम् हुंडई की परबतपुरा , पुष्कर रोड और किशनगढ़ शाखाओ पे दिनांक 20.11.2023 से 29.11.2023 तक लगाया जायेगा