अजमेर 21 नवंबर ( ) श्री अग्रवाल सेवा संस्था, अजमेर (पूर्ववर्ती श्री अग्रवाल संघ, अजमेर) के सदस्यों का “दीपावली स्नेह मिलन व वरिष्ठ जन सम्मान” समारोह का आयोजन फॉयसागर रोड स्थित श्री श्याम वाटिका में किया गया। इस आयोजन में स्नेह मिलन के साथ साथ संस्था के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह तथा श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। इससे पूर्व संस्था की आम सभा का भी आयोजन किया गया था जिसमें संस्था के हित के कई निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए, संस्था का वार्षिक लेखा जोखा पेश किया गया, अध्यक्ष ने संस्था का प्रतिवेदन पेश किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री कमलकिशोर मित्तल थे तथा अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने की।
संस्था सचिव संदीप बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री कमलकिशोर मित्तल, संस्था संरक्षक किशनचंद बंसल, अध्यक्ष प्रदीप बंसल व सचिव संदीप बंसल आदि पदाधिकारियों ने श्री अग्रसेन महाराज, श्री गणेश भगवान, श्री बालाजी महाराज व श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा व तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों से स्वविवेक से मतदान अवश्य करने का तथा मतदान करने की शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम संयोजक राकेश टकसाली व मनीष गोयल ने बताया कि इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री कमलकिशोर मित्तल का संस्था की और से माल्यार्पण कर व दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, संस्था अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों व सदस्यों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री कमलकिशोर मित्तल ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए एकजुट रहकर समाज सेवा के कार्यों को निरंतर करते रहने का आव्हान किया।
इस अवसर पर संस्था के 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का मुख्य अतिथि व संस्था पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर संस्था की और से अभिनंदन किया कुछ वरिष्ठ सदस्य स्वास्थ्य खराब होने के कारण व कुछ सदस्य अजमेर से बाहर होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नही हो सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे अजमेर की विभिन्न अग्रवाल जाति की संस्थाओं के अध्यक्ष व सचिव तथा प्रमुख अग्रवाल महानुभावों डा. विष्णु चौधरी, सुरेश गोयल, शैलेंद्र अग्रवाल, महेंद्र जैन मित्तल, नरेंद्र डिडवानिया, धनेश गोयल, सुनीता बंसल, दीप्ति गोयल, कविता अग्रवाल, अशोक बंसल, राजेंद्र मंगल व महेश मंगल का भी संस्था की और से अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक हनुमान श्रीया व गौरव चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में दिव्या म्युजिकल ग्रुप के भजन गायक श्री पन्नालाल तेजावत, दिव्या व उनके साथियों ने श्री श्याम भजन संध्या में श्री गणेश भगवान, बालाजी महाराज, श्याम बाबा, राणि सती सहित अन्य देवी देवताओं के भजन प्रस्तुत किये जिन पर उपस्थित सभी समाजबंधु व मातृ शक्ति भाव विभोर होकर खुशी से नाचने लग गये।
इस अवसर पर संस्था संरक्षक श्री किशनचंद बंसल, अध्यक्ष प्रदीप बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजेयपाल चौधरी, उपाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव संदीप बंसल, प्रचार मंत्री अनिल गर्ग, सांस्कृतिक मंत्री महेंद्र जैन मित्तल, भंडारपाल सुरेश गोयल, कार्यकारिणी सदस्य व कार्यक्रम संयोजकगण हनुमान श्रीया, मनीष गोयल, गौरव चौधरी, राकेश अग्रवाल टकसाली, एडवोकेट गणेशीलाल अग्रवाल, सुनील गर्ग, धनेश गोयल, ललित डिडवानिया सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था उपाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने किया अन्त में संस्था सचिव संदीप बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोजन प्रसादी के साथ हुआ।
भवदीय
संदीप बंसल (सचिव),
श्री अग्रवाल सेवा संस्था, अजमेर