आज दिनांक 21 नवम्बर 2023 – दिगंबर जैन आचार्य आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज का 32वां दीक्षा दिवस पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर वैशाली नगर के सामने संत शाला में विराजित आचार्य श्रीजी के दो परम प्रभावक मुनि संकल्प सागर जी एवं सद्भाव सागर जी के सानिध्य में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
यह जानकारी देते हुए मंदिर के सचिव नेमीचंद जैन ने बताया कि प्रातः कालीन सभा में आचार्य श्रीजी की पूजा भक्ति एवं समाज के प्रकाश जैन पाटनी, प्रदीप पाटनी, डॉ राजकुमार, सुशील बाकलीवाल के द्वारा आचार्य श्रीजी का गुण अनुवाद किया गया। सभा में उपस्थित सभी धर्मालंबियों के द्वारा आचार्य श्री का पूजन किया गया। तत्पष्चात् मनीष संकल्प सागर जी एवं सद्भाव सागर जी ने अपने जीवन के आचार्य श्रीजी के साथ बीते हुए समय के संस्मरण सुनाए गए।
इसी क्रम में दोपहर की धर्मसभा में सामाजिक सरोकार के तहत श्रवण बाधित बच्चों के साथ आचार्य जी का दीक्षा दिवस मनाया गया। वैशाली नगर स्थित मुख मध्य विद्यालय के बच्चे व उनके प्राध्यापक के साथ मुनि श्री के आशीर्वचन हुए। स्कूल के प्रधान सहित अध्यापकों का दुपट्टा व माला पहनकर स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों को स्टेशनरी का वितरण भी किया गया एवं जैन समाज के द्वारा बच्चों की अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम का संयोजन दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, तरुण, नेमीचंद जैन, राजकुमार पटौदी, राजकुमार लोहारिया, प्रभाचंद गढ़िया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।े सभा में छत्तीसगढ़ रायपुर से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
मो. 9829332777
