अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज विशेष शिक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय इण्टरनल सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार का विषय “डाउन सिंड्रोम और इसके कारण और रोकथाम“ रहा । सेमीनार का शुभारम्भ संस्था निदेशक श्रीमान् राकेश कुमार कौशिक, श्रीमान अनुराग सक्सेना (संयुक्त निदेशक) डॉ. भगवान सहाय शर्मा, उपनिदेशक (एच.आर. डी) एवं सागर कॉलेज फेकल्टी डॉ. मयंक रंगा, ज्योती अरोड़ा, प्रियंका मेघवाल आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया । सेमीनार के मुख्य वक्ता डॉ. नरेन्द्र महावर (चिकित्सक, राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय, अजमेर) द्वारा बताया गया कि डाउन सिंडोªम एक अनुवांशिक बिमारी है जिसमंें कि हर 700 मे से एक बच्चा इस बिमारी से पीडित होता है साथ ही इसकी रोकथाम एवं मुख्य कारणों पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया गया ।
सेमीनार का संचालन डॉ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा किया गया इस सेमीनार मे विशेष शिक्षा मे शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सागर कॉलेज के 80 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के अंत मे राकेश कुमार कौशिक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।