एस. पी. यू. पीजी कॉलेज फालना में सेमिनार का आयोजन

एस. पी. यू. पीजी कॉलेज फालना मे वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में एक सेमिनार आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत वाणिज्य के विभिन्न छात्र छात्राओं ने अपना पेपर प्रस्तुत किया । सेमिनार का विषय भारत में आधुनिक प्रबंध, लेखांकन एवं अर्थशास्त्र मे आने वाली चुनौतियां से संबंधित था। सेमिनार में वाणिज्य की छात्रा डिंपल एवं सलोनी ने बताया की प्रबंध में तकनीकी, वित्तीय एवं संसाधनों की कमी प्रमुख चुनौतियां हैं। सेमिनार में आयुष, कृष्णा, गोपाल, भूमिका, साहिल, कृतेश वैष्णव एवं पीयूष आदि छात्र एवं छात्राओं ने अपना मत प्रस्तुत किया। वाणिज्य के प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार शर्मा डॉ. ललित मोहन एवं श्री दीपक गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। अंत में प्राचार्य डॉ. गौतम शर्मा ने बताया कि ऐसे सेमिनार से छात्र-छात्राओं में भौतिक एवं मानसिक विकास संभव है तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने का सुझाव दिया।

error: Content is protected !!