वासुदेव देवनानी का रोड शो दिनांक 23 नवंबर 2023 को

वासुदेव देवनानी
अजमेर 22 नवंबर। अजमेर विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी के भव्य रोड शो का आयोजन गुरुवार दोपहर 12.30 सिनेवर्ल्ड चौराहे से प्रारंभ होकर रामनगर, अद्वैत आश्रम, फॉयसागर पुलिस चौकी, ऋषि घाटी, गंज चौराहा, दिल्ली गेट, धानमंडी, कड़क्का चौक, नया बाजार, पुरानी मंडी, चूड़ी बाजार, गांधी भवन से मदार गेट चौराहा पर समाप्त होगा
इस दौरान अजमेर शहर के सभी मंडल अध्यक्ष , बूथ अध्यक्ष भाजपा से जुड़े संगठन समाजसेवी संस्थाएं व आमजन रैली में उत्साह से भाग लेंगे इस दौरान रैली में दो पहिया और चार पहिया वाहनों में बैनर और झंडिया लगाकर सजावट की जाएगी मार्ग में कई जगह व्यापारिक संगठनों और समाज से भी संस्थाओं द्वारा रैली का भव्य स्वागत किया जाएगा इस रैली में वासुदेव देवनानी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नागरिक और हजारों कार्यकर्ता और भाजपा से जुड़े आमजन भी शामिल होंगे कुछ संगठनों ने इस कार्यक्रम का उत्साह पूर्वक स्वागत करने की तैयारी भी की है इस रैली को सफल बनाने के लिए उत्तर क्षेत्र के नागरिकों में बड़ा उत्साह है संगठन के सभी अधिकारियों ने इस कार्यक्रम को लेकर अपनी रूपरेखा तैयार कर कार्यकर्ताओं को सूचित कर दिया है

error: Content is protected !!