एस. पी. यू. पीजी कॉलेज फालना में वाणिज्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

एस. पी. यू. पीजी कॉलेज फालना मे वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में वाणिज्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत वाणिज्य के विभिन्न छात्र छात्राओं ने भाग लिया । वाणिज्य प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों से विज्ञापन, बिजनेसमैन की फोटो पहचान एवं सामान्य ज्ञान एवं वाणिज्य से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर (ग्रुप डी) तैयबा हुसैन, जैनम, रंजीत, गोपाल द्वितीय स्थान पर (ग्रुप ए) सलोनी सुराणा, हिमांशु, नीतेश, तृतीय स्थान पर (ग्रुप बी एवं सी) शेखावत डिंपल, साहिल, गणपत, पीयूष, अजय, प्रदीप, कृतेश वैष्णव रहे। वाणिज्य परिषद के प्रभारी प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार शर्मा एवं डॉ. ललित मोहन ने प्रतियोगिता का संचालन किया। निर्णायक की भूमिका इतिहास के प्रोफेसर डॉ. दलपत सिंह राजपुरोहित ने निभाई। अंत में प्राचार्य डॉ. गौतम शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!