अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में आज कांग्रेस के पदाधिकारी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में व्यापक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर चुनाव प्रबंधन में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक जयपाल के नेतृत्व में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फकरे मोईन महासचिव शिव कुमार बंसल डॉ संजय पुरोहित यूथ कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर विक्रम शर्मा ने मतदाताओ आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने मताधिकार से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
कांग्रेसियों ने दावा किया कि अजमेर शहर में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से डॉ द्रोपदी कोली भरी मतों से विजयी होगी। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी और राजस्थान विकास की ओर अग्रसर होगा।
प्रेषक:
डाॅ राजकुमार जयपाल
पूर्व विधायक,प्रदेश उपाध्यक्ष
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी
9414400000