राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा के अनुसार बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु निपुण भारत मिशन के माध्यम से सीखने की दक्षताओं का विकास करने हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना में आज निपुण मेले का आयोजन किया गया।
स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल ने बताया कि स्थानीय विद्यालय सराधना के पीईईओ क्षेत्र के कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों ने मेले में जलेबी रेस ,चम्मच रेस ,कोलाज निर्माण ,मिट्टी के खिलौने का निर्माण , दौड़ सहित दस प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम प्रभारी मीना शर्मा व साहिदा बेगम, सरोज बसीवल ,गीता हरजानी,मंजू वर्मा सहित समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियो का हौसला बढ़ाया। उप प्रधानाचार्य सहित महेंद्र सिंह,सोहन सिंह,नवनीत कुमावत व आर एन रावत ने विधार्थियो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी।
