शुभदा स्पेषल वर्ल्ड में मनाया ’’विष्व दिव्यांगता दिवस’’

शुभदा स्पेषल वर्ल्ड द्वारा इन विषेष बच्चों को जीने के लिए जरूरी ज्ञान और कौशल देकर इस योग्य बनाया जा रहा है कि ये भी सम्मान पूर्वक अपने बल पर सामान्य जीवन जी सकें और समाज की मुख्य धारा से जुड सकें। इसी उपलक्ष में आज शुभदा स्पेशल वर्ल्ड में विशेष बच्चों के साथ ‘‘विष्व दिव्यांगता दिवस’’ मनाया गया।
इस कार्यक्रम मे आज भगवंत यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं शुभदा स्पेषल वर्ल्ड मंे ‘‘विष्व दिवयांगता दिवस’’ मनाने के लिए आये। इस प्रोग्राम के अन्तगर्त सर्वप्रथम शुभदा के स्पेषल बच्चों ने भगवंत यूनिवर्सिटी के अध्यापक-अध्यापिका अमित और साक्षी एवं बच्चों को तिलक लगाकर एवं थैक्यू कार्ड देकर सभी का स्वागत किया उसके बाद सभी बच्चों ने मिलकर स्कूल का भ्रमण किया। जिस में शुभदा से रेषम भागचन्दानी ने सभी बच्चों को शुभदा के बच्चों एवं संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। भगवंत यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्रा ने मिलकर शुभदा के बच्चों के साथ डाँस किया। शुभदा के स्पेषल बच्चों ने भगवंत यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के साथ केक काट कर ‘‘विष्व दिव्यागंता दिवस’’ को सेलिब्रेट किया।ं जिसके साथ सभी बच्चों ने खूब एजांय किया।
भगवंत यूनिवर्सिटी की तरफ से शुभदा के स्पेषल बच्चों के लिये भगवंत यूनिवर्सिटी का लोगो एवं स्टेषनरी प्रदान की गई।
जिसका शुभदा संस्था के हितेष झांकल ने भगवंत यूनिवर्सिटी के अध्यापक-अध्यापिका व छात्र-छात्रा का धन्यवाद किया।
शुभदा के कार्यक्रम में संस्था परिवार के सुप्रभा कबिराज, रेखा, ज्योति, मंनषा, विमल, पिंटू,, सपना विनिता, पिंकी सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।

‘‘शुभदा’’
अर्पूव सेन
9460789744

error: Content is protected !!