अब सुशासन के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा राजस्थान =देवनानी
24 घंटे के अंतराल में पीने का पानी उपलब्ध कराना प्राथमिकता= देवनानी
देवनानी ने कहा कि अजमेर सनातनियों का है, राष्ट्रवादियों का है। ऐसे में इन्हें चुनौती देने वालों की दाल कभी नहीं गलेगी। प्रदेश में भाजपा को मिले बहुमत के बाद देवनानी ने कहा कि अब राजस्थान की जनता को अशोक गहलोत सरकार के जंगल राज से मुक्ति मिलेगी । महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। देवनानी ने कहा कि पेपर लीक माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा की पूरी पारदर्शिता के साथ प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित हो जिससे कि युवाओं के सपनों को पंख लगे ,साथ ही बिजली के बिलों में आ रहे करंट को भी दूर किया जाएगा। देवनानी ने कहा कि सरकार के गठन के बाद उनकी पहली सबसे बड़ी प्राथमिकता अजमेर को नियमित रूप से पीने का पानी उपलब्ध कराने की रहेगी इसके लिए सभी मुमकिन प्रयास पुरजोर तरीके से किए जाएंगे। देवनानी ने कहा कि गहलोत सरकार के इशारे पर अजमेर के जिला प्रशासन ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के साथ जिस तरीके का सौतेला व्यवहार किया है वह अब समाप्त होगा और विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।