मेरी जीत राष्ट्रवादी विचार, सनातन और सक्रिय कार्यकर्ताओं को समर्पित= देवनानी

अब सुशासन के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा राजस्थान =देवनानी
24 घंटे के अंतराल में पीने का पानी उपलब्ध कराना प्राथमिकता= देवनानी

वासुदेव देवनानी
अजमेर 3 दिसंबर। उत्तर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार चुनाव जीतने के बाद विधायक वासुदेव देवनानी ने क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत जनता द्वारा राष्ट्रवादी विचार, सनातन और सक्रिय कार्यकर्ताओं की देन है जिन्होंने सभी तरह की चुनौतियों का डटकर सामना किया और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाई। देवनानी ने कहा कि यह चुनाव कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि इस बार उनके सामने संगठन और विचारधारा को चुनौती देने वाले शामिल थे। देवनानी ने कहा कि जो लोग रात दिन संगठन और विचारधारा का गुणगान करते थे लेकिन बाद में पीठ में खंजर घोपने का काम करते नजर आये, ऐसे लोगो की और से दी गई चुनौतियों का जनता ने करारा जवाब भाजपा की जीत के साथ दिया है।
देवनानी ने कहा कि अजमेर सनातनियों का है, राष्ट्रवादियों का है। ऐसे में इन्हें चुनौती देने वालों की दाल कभी नहीं गलेगी। प्रदेश में भाजपा को मिले बहुमत के बाद देवनानी ने कहा कि अब राजस्थान की जनता को अशोक गहलोत सरकार के जंगल राज से मुक्ति मिलेगी । महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। देवनानी ने कहा कि पेपर लीक माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा की पूरी पारदर्शिता के साथ प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित हो जिससे कि युवाओं के सपनों को पंख लगे ,साथ ही बिजली के बिलों में आ रहे करंट को भी दूर किया जाएगा। देवनानी ने कहा कि सरकार के गठन के बाद उनकी पहली सबसे बड़ी प्राथमिकता अजमेर को नियमित रूप से पीने का पानी उपलब्ध कराने की रहेगी इसके लिए सभी मुमकिन प्रयास पुरजोर तरीके से किए जाएंगे। देवनानी ने कहा कि गहलोत सरकार के इशारे पर अजमेर के जिला प्रशासन ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के साथ जिस तरीके का सौतेला व्यवहार किया है वह अब समाप्त होगा और विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।

error: Content is protected !!