आज दिनांक 04 दिसम्बर 2023 – कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर द्रौपदी कोली के चुनाव कार्यालय पर चुनाव परिणामों को लेकर वार्ड अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष कांग्रेस परसाद प्रत्याशी व पार्षद गणओ कि एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव व अनुभव साझा किए गए इस अवसर पर द्रौपदी कोली ने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान किए गए कार्य पर आभार जताते हुए कहा कि मैं संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव मैदान में थी और सभी को साथ लेकर सफलता हासिल करना चाहती थी परंतु कुछ स्थानों पर मैं और हमारे कार्यकर्ता आम मतदाता तक नहीं पहुंच पाए और उनके समक्ष अपनी बात नहीं रख पाए जिसे थोड़े से मतों से हम चुनाव में पिछड़े। अब हमें पूरे दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में वेग और ऊर्जा के साथ गली मोहल्ले में दक्षिण विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में गली मोहल्ले में अपनी टीम तैयार करनी है और कार्यकर्ताओं को जोड़ना है हमें आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयारी में जुड़ जाना है और हमारे द्वारा जनता के बीच किए गए वादों के लिए तैयार रहना है आपके माध्यम से मैं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासीयो मतदाताओं का तहे दिल से साधुवाद व्यक्त करती हूं जिन्होंने अपना मत देकर मुझ पर विश्वास जाताया है उनके कार्य के लिए हर पल तैयार हूं बह मेरे से फोन अथवा व्यक्तिगत तौर पर मिल कर अपनी समस्या मेरे समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय जैन, राजेश आनंद, हेमंत शर्मा, विजय नागोरा, बालमुकुंद टाक, ईश्वर राजोरिया, कौशल चित्तौड़िया, कौशल, समीर शर्मा, मोनू टॉक, नितिन जैन, आरिफ खान, सुनील धानका, बाबू खान, ऋषभ पटेल, पायल जैन, जसवंत भड़ाना, कुशाल कोमल, कैलाश कोमल, आलोक गुप्ता, विजय शर्मा, विनोद आसानानी, दया शंकर कश्यप, विनोद नक्वाल, विष्णु गोड, कमलेश खींची, विजय सिंह गहलोत, दिनेश शर्मा, सुनील केन, लक्ष्मी बुन्देल, पुष्पा ट्रेलर, शाम प्रजापति इत्यादि मौजूद रहे।
भवदीया
(द्रोपदी कोली)
कांग्रेस प्रत्याषी