अजमेर -चंदेरिया खण्ड पर स्थित रेलवे स्टेशन हमीरगढ़ के यार्ड में स्थित समपार फाटक संख्या 73 पर आवश्यक रेल मरम्मत कार्य कराने हेतु दिनांक 05/12/2023 से 07/12/2023 तक बन्द रहेगा । अतः उक्त समपार फाटक से गुजरने वाला रोड यातायात समपार फाटक संख्या 74 तख्तपुरा अंडर पास से सुचारू रहेगा । अतः अपील की जाती है कि आमजन उक्त’ रास्ते का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाऐ रखने मे सहयोग प्रदान करे। आम जन को हुई असुविधा के लिए खेद है।