श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुख देव सिंह गोगामेड़ी सहित दो लोगो की सरे आम गोली मारकर हत्या के विरोध में आज अजमेर बंद में राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने खुला समर्थन देने की घोषणा की है, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष तपस्वी अजय शर्मा सेवानिवृत (न्यायाधीश) जिला अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा महासचिव लोकेश भिंडा कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा जिला उपाध्यक्ष सुशील पारीक युवा टीम ब्रजेश पांडेय राहुल भारद्वाज एच् पी शुक्ला एवं समस्त कार्यकारिणी ने आज अजमेर बंद का खुला समर्थन किया है और सभी अजमेर वासियों को निवेदन किया है कि गोगामेड़ी के हत्या के विरोध में अजमेर बंद का समर्थन में सहयोग करें और महासभा मांग करती है कि उनके हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार कर सजा दिलाई जावे
सुशील पारीक (उपाध्यक्ष)
राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिला अजमेर
98290 77444