अजमेर, 7 दिसम्बर()। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर में शुक्रवार को सुबह पौने आठ बजे से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित होगा। शिविर मित्तल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में ही लगाया जाएगा। रक्तदान करने के इच्छुक इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। गौरतलब है कि रक्तदान महादान है। रक्तदान कर हम पीड़ित मानव को जीवन प्रदान करते हैं। शिविर में रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।