स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधाना के व्यावसायिक विधार्थियो ने औधोगिक व बैंकिंग संस्था का भ्रमण कर विभिन्न व्यावसायिक व तकनिकी विभागों का प्रायोगिक कौशल हासिल किया।
भ्रमण के दौरान मंजिल परियोजना से धीरज सिंगोदिया व व्यावसायिक प्रशिक्षण स्किल्स ट्री व नीटकॉन से समय सिंह गुर्जर आर एन रावत ने विभिन्न विभागों का भ्रमण करा उच्च शिक्षा में हुनर व कौशल विकास के माध्यम रोजगार स्वरोजगार पर जोर दिया।
इस दौरान प्रधानाचार्य रेखा चौहान व मनोज शर्मा ने विधार्थियो को व्यावसायिक शिक्षा में औधोगिक भ्रमण का महत्व बता भ्रमण हेतु रवाना किया।
