*महावीर इंटरनेशनल स्पर्श द्वारा टी स्टाल को छतरी वितरण-*

महावीर इंटरनेशनल स्पर्श अजमेर की चैयरपर्सन उषा जैन सचिव निकिता जैन ने बंजारा बस्ती , कोटड़ा निवासी श्री नानू सिंह रावत को टी स्टाल हेतु छतरी का वितरण किया। श्री नानू सिंह रावत ने एक ठेले पर चाय की कैंटीन बना रखी है ।गर्मी,सर्दी व बारिश से बचाव हेतु उन्हें स्पर्श केंद्र द्वारा छतरी दी गई।
नानू सिंह रावत ने स्पर्श केंद्र की उषा जैन व सचिव निकिता जैन को इस कार्य हेतु धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया।
उषा जैन
चेयरपर्सन
महावीर इंटरनेशनल स्पर्श

error: Content is protected !!