अजमेर सहित जिले की समस्त मातृशक्ति को निमंत्रण
महिला समन्वय के तत्वाधान में रविवार, 17 दिसंबर को विजयलक्ष्मी पार्क में महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । महिला समन्वय प्रांत सह-संयोजिका मनीषी इंदौरिया ने बताया कि 17 दिसंबर रविवार को प्रातः 9:30 बजे से महिला सम्मेलन का एक दिवसीय आयोजन अजयमेरु की धरती पर किया जा रहा है । जिसमें सभी मातृशक्ति सादर आमंत्रित की गई है ।
संपर्क
मोबाइल no -+91 63784 14729
दीपिका शर्मा
चित्तौड़ प्रान्त प्रचार प्रमुख
राष्ट्र सेविका समिति
धन्यवाद