15 दिसंबर को वर्द्धमान काॅलेज के वार्षिक समारोह में करेंगे शिरकत
ब्यावर, 12 दिसंबर। भारत में ’जिंदा शहीद’ के नाम से विख्यात मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा 15 दिसंबर को पहली बार ब्यावर आएंगे। अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष बिट्टा यहां श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने खुशी जताते हुए बताया कि आजीवन जेड श्रेणी सुरक्षा प्राप्त बिट्टा एक राष्ट्रवादी नेता हैं और लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। उनका आगमन ब्यावर के लिए गौरवशाली पल है। वे यहां 15 दिसंबर, शुक्रवार को सुबह 11.15 बजे खेतपालिया स्किल डवलपमेंट सेंटर के उद्घाटन समारोह में बतौर अध्यक्ष शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दानवीर भामाशाह सुनील कुमार खेतपालिया की धर्मसहायिका शोभा खेतपालिया होंगी। डाॅ. पारख ने बताया कि भामाशाह पारसमल, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, मोहित कुमार, हर्षित कुमार खेतपालिया के अर्थ सहयोग से वर्द्धमान काॅलेज परिसर में नवनिर्मित भवन में छात्राओं को फैशन डिजाइनिंग और ब्यूटी कोर्स का प्रशिक्षण देने के लिए अत्याधुनिक कक्ष बनवाए हैं। महाविद्यालय में छात्राओं को भारत सरकार की सोच के अनुरूप ऐसा प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वे भविष्य में रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा ने बताया कि शुक्रवार शाम 6 बजे वार्षिक उत्सव समारोह प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा मुख्य अतिथि होंगे। दानवीर भामाशाह शोभा खेतपालिया अध्यक्ष एवं भामाशाह सुनील कुमार खेतपालिया विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में मिस यूनिवर्सल ग्रैंड 2023 खिताब विजेता विप्रा मेहता शिरकत कर रैंप वॉक करेंगी। महाविद्यालय की छात्राएं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगी। भव्य समारोह में शिरकत करने के लिए देशभर से अतिथि एवं श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के पदाधिकारी व सदस्य ब्यावर पधारेंगे।