छात्राओं को छात्रवृत्ति दी, वाटर प्यूरीफायर भी लगाया

अजमेर। मीरशाह अली कॉलोनी स्थित राजकीय मंगल चंद सखलेचा उच्च माध्यमिक विद्यालय में कैनरा विद्या ज्योति योजना के तहत 5000 और 2500 रुपए की छात्रवृति भेंट की गई। इस दौरान केनरा बैंक के प्रबंधक नरेंद्र सिंह चौहान व अनिल गोयल जी मौजूद रहे इस मौके पर वार्ड 62 के पार्षद मुख्य अतिथि नरेंद्र तुनवाल ने स्व.अशोक महावर की स्मृति में स्कूल में छात्रों-छात्राओं के लिए लगाए गए वाटर प्यूरीफायर भी लोकार्पण किया। सम्मानित होने वाली छात्राओं में चंचल पंवार,शिवानी बुगालिया,जीविका भाटी,हंसीता एवं साक्षी शामिल थी। संस्था प्रधान मुकेश कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर नंदकिशोर प्रजापति,मीना,अनिल पाराशर,ग़ौस मोहम्मद,हेम कुमार संत,रामा कंवर, संपूर्णा शर्मा,संगीता शर्मा,मंजू चौधरी,शिवचरण,अनिकेत महावर,दीपक खोरवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!