जीव कल्याण सेवा समिति रजि. नसरपुर दरबार अजमेर के सहयोग से सहाय हॉस्पिटल के तत्वाधान में डॉ पायल शिवानी, हर्षिता मोतियानी के सहयोग से विशाल 246 वा. विशाल निशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन दिनांक 15.12.23 शुक्रवार को स्थान 👉 झूलेलाल मन्दिर,नसरपुर दरबार नानक का बेड़ा,अजमेर में लगाया गया।
दूसरे के दर्द मिटाने वाले बन जाओ परमात्मा आपके सभी दर्द मिटा देगा ।
स्वामी संत हिरदाराम पुष्कर राज के आशीर्वाद से स्वामी संत सिद्ध भाऊ जी के आशीर्वाद प्रेरणा मार्ग दर्शन से. जीव कल्याण सेवा समिति रजि. नसरपुर दरबार अजमेर के सहयोग से सहाय हॉस्पिटल के तत्वाधान में डॉ पायल शिवानी, हर्षिता मोतियानी सहयोग से विशाल 246वा. विशाल निशुल्क नेत्र मेडिकल शिविर का आयोजन दिनांक 15.12.23 शुक्रवार को स्थान 👉 झूलेलाल मन्दिर,नसरपुर दरबार नानक का बेड़ा,अजमेर में लगाया गया इस शिविर के महासचिव राजकुमार केसवानी जी ने बताया शिविर में 430 मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच की गई व 310 मरीजों को नज़र के चश्में व दवाइयां निशुल्क दी गई नानकराम मघलानी ने बताया ज़रूरत मंद कम सुनने वाले 2 मरीजों को निशुल्क कान की मशीनें दी गई दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सार्थक माथुर जी, डॉ.पिंकी माथुर जी ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की व 52 मरीजों की दांतों की जांच कर दवाइयां दी शिविर सेवादार कशिश बोदवानी ने बताया शिविर में 17 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया उन मरीजों को जयपुर ले जाया जाएगा जहां डॉ. सहाय व उनकी सहयोगी टीम द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा मरीजों का रहना,खाना,पीना बिल्कुल फ्री रहेगा.। इस अवसर पर .जीव कल्याण सेवा समिति द्वारा निक्की जैन नानक राम जी और डॉक्टर स्टील का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
सेवादार – राजकुमार केसवानी ,जमुनादास आहूजा,रामाकांत जी,सरिता नानकानी ,हर्षिता मोतियानी ,डॉ पायल शेवानी,देव आनंद आहूजा, कशिश बोदवानी,अजय रामानी, नरेशकुमार,मनोज,दीपक , . ऋषिता,जयकुमार,मधु, ईशा, कनिष्का,संपर्क सूत्र👉 राजकुमार केसवानी – 9887794880 जीव कल्याण सेवा समिति जयपुर , अलवर, खैरथल 🙏