गोठी स्कूल में समारोहपूर्वक हुआ प्रतिमा अनावरण, हर्षोल्लास से मनाया रजत जयंती समारोह
ब्यावर, 16 दिसंबर। श्री वर्द्वमान शिक्षण समिति की ओर से संचालित भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने सफलतम 25 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस खास अवसर पर शनिवार को रजत जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया। समिति मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने विद्यालय की रजत वर्षगांठ पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि भामाशाहों के सहयोग, शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ के समर्पण एवं अभिभावकों के भरोसे से वर्द्वमान शिक्षण समिति उत्तरोतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। समारोह में भंवरलाल गोठी स्कूल के नामकरण लाभार्थी, स्वपनदृष्टा, दानवीर भामाशाह सेठ भंवरलाल गोठी की प्रतिमा का अनावरण समारोहपूर्वक किया।
विद्यालय निदेशक डॉ. आर.सी. लोढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम अध्यक्ष मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एम.एन. भंडारी, मुख्य अतिथि केजीके ग्रुप चेयरमैन समाजसेवी नवरतन कोठारी एवं विशिष्ट अतिथि जयपुर के उद्योगपति विनयचंद प्रकाशचंद कोठारी एवं चैन्नई के समाजसेवी गौतमचंद अजीत कुमार गोठी ने प्रतिमा अनावरण किया। इसके तत्काल बाद अतिथियों के साथ चेन्नई से पधारे भामाशाह रिखबचंद बोहरा ने लिफ्ट का लोकार्पण किया। जयपुर से पधारे भामाशाह धर्मीचंद विनायकिया व गौतमचंद विनायकिया ने नवसज्जित प्रशासनिक कक्ष का उद्घाटन किया। चैन्नई से पधारे भामाशाह रतनलाल कोठारी एवं जवाजा से पधारे भामाशाह दुलराज रूणीवाल ने नवसज्जित कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। समिति अध्यक्ष शांतिलाल नाबरिया, मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख, विद्यालय निदेशक डॉ. आर.सी. लोढ़ा, विद्यालय प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार शर्मा, उप प्राचार्य सुनीता चौधरी ने अतिथियों और भामाशाहों का सम्मान किया। समारोह में सेठ भंवरलाल गोठी के जीवन पर आधारित चलचित्र का प्रसारण भी किया। अंत में विद्यालय प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सुमित सारस्वत, मैरी डेनियल व ज्योति चौहान ने किया। कार्यक्रम में अरिहंत गोठी, गौतमचंद बोहरा, उत्तमचंद देरासरिया, प्रिंस ओस्तवाल, अतुल कांकरिया, महेंद्र सांखला, देवराज लोढ़ा, अशोक सुराणा समेत देशभर से पधारे अतिथि, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।