अजमेर 16 दिसम्बर। शहीद अविनाश माहेश्वरी भगवानगंज, अजमेर व श्री रामदरबार मूर्ति स्थापना की आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय शंकर भगवान मंदिर, देवनगर तारागढ़ रोड में श्री प्रथम वर्ष गाँठ पर स्व श्रीमती लीलावती गोयल की स्मृति में उनके पति रामचन्द्र गोयल एवं स्थानीय विद्यालय के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित परम पूज्य श्री अश्विन कुमार जी पाठक द्वारा संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मानवीय उमाशंकर के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
अतिथि परिचय व संत महात्माओं का परिचय विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री राजेश जी शर्मा के द्वारा कराया गया। उद्बोधन माननीय उमाशंकर जी द्वारा दिया गया। परम पूज्य महाराज जी के मुख्राबिंद द्वारा 8757 वॉ पाठ प्रस्तुत किया गया। गत वर्षों से परम पूज्य अश्विन कुमार जी पाठक द्वारा दुनिया भर में सुन्दर काण्ड निशुल्क आयोजित किया जाता है। विषम परिस्थितियों में भी महाराज जी ने सुन्दरकांड पाठ स्वयं के गुरूजी की प्रेरणा से भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी निरन्तर किया है। प्रारम में महाराज जी ने सुन्दरकाड की महिमा का बखान किया।
जिला समिति व विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों के अथक प्रयासों से अति सुन्दरतम भव्य कार्यक्रम 2500 आसनों पर सम्पन्न हुआ। समाज के गणमान्य भक्तजनों श्री रामचन्द्र जी, श्री उमाशकर जी श्री वासुदेव देवनानी श्रीमती अनिता भदेल, श्री भागीरथ चौधरी, जिला समिति सदस्य, विद्यालय समिति सचिव श्री संजय श्यामजी, श्री भारतेश मंगल, श्री सुनित जैन, श्री जीवेन्द्र जी और विद्यालय प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र सिंह जी व विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
