आज दिनांक 16 दिसम्बर 2023 – भारतवर्ष का जैन समाज दिनांक 17 दिसंबर रविवार को तीर्थ बचाओ धर्म बचाओ आंदोलन के स्वरूप विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन पूरे देश में किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए अजमेर के संयोजक विजय जैन ने बताया की तीर्थ बचाओ धर्म बचाओ आंदोलन के तहत एक आवश्यक मीटिंग पंचायत बड़ा-धड़े की नसियां फवारा सर्किल पर समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा आयोजित की गई जिसमें आगामी 17 दिसंबर को होने वाले सामूहिक उपवास के द्वारा शांति प्रदर्शन अजमेर में गांधी भवन चौराहे पर आयोजित किया जाएगा जिसकी मुख्य भूमिका बनाई गई संपूर्ण भारतवर्ष में देशव्यापी आंदोलन कल 17 दिसंबर से लाल किला मैदान दिल्ली से प्रारंभ हो रहा है जिसमें पूरे देश में कई जगह कई प्रकार से धरना प्रदर्शन एवं रैली के माध्यम से जैन तीर्थ की सुरक्षा हेतु सरकार से निवेदन किया जाएगा। वर्तमान समय में गिरनार सम्मेद शिखर पालीटाना एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर जैन धर्म लंबियों के दर्शन में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाने हेतु एवं सुरक्षा प्रदान करने हेतु यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
सभा में पालीवाल जैन समाज के विजय जैन, जैसवाल जैन समाज के अध्यक्ष पवन बढ़ारी, सुनील कुमार, ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष मनीष गदिया, दिगंबर जैन महासमिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जैन पाटनी, श्री श्वेतांबर स्थानांतरंकवासी संघ के अध्यक्ष विनोद डाबरिया, कमल गंगवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
भवदीय
(विजय जैन)
संयोजक
9414002529
